नौनिहालों को बताए शिक्षा का महत्व

in #tell3 months ago

Mawai (2).jpg

  • नौनिहालों को बताए शिक्षा का महत्व
  • वनांचल क्षेत्र मवई राहत खेरों में मनाया प्रवेश उत्सव

मवई. वनांचल विकासखंड मवई में संचालित सभी शालाओं में नवीन शिक्षण सत्र की शुरूआत प्रवेश उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। आदिवासी बैगा बाहुल्य क्षेत्र मवई के एकीकृत विद्यालय प्राथमिक माध्यमिक शाला राहत खेरों में शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। शाला प्रवेश उत्सव में आए छात्र, छात्राओं को तिलक बंधन कर फूल माला पहनकर स्वागत किया। शाला प्रवेश उत्सव में शामिल सभी बच्चों के साथ परिचय कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Mawai (1).jpg

इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि इंद्रेश सकत मवई, युवा समाजसेवी संदीप श्रीवास, आरबीएसके चिकित्सक डॉ. श्रीमती त्रिवेणी मेश्राम द्वारा बच्चों को अपनी पढ़ाई का अनुभव शेयर किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि पढ़ाई क्यों महत्वपूर्ण है। अतिथियों द्वारा गांव के और भी बच्चों को शाला आने के लिए प्रेरित किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में युवा समाजसेवी संदीप श्रीवास द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में शाला के प्रधान अध्यापक शत्रुघ्न सोनवानी एवं पालक शाला में आए अतिथि मौजूद रहे।


  • रिपोर्ट - संदीप श्रीवास

Sort:  

Please like my news