गूगल लाया नया टूल, अब अपनी निजी जानकारी को सर्च से हटा सकेंगे

in #technology2 years ago


यूजर्स की निजता को लेकर दुनियाभर में आलोचना झेलने के बाद गूगल ने सर्च से निजी जानकारी हटाने के लिए नया टूल पेश किया है। ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ नाम के इस टूल के जरिये यूजर्स सीधे गूगल से मोबाइल नंबर, ईमेल और घर का पता समेत व्यक्तिगत पहचान योग्य जानकारी (पीआईआई) हटवाने का अनुरोध कर सकेंगे। हालांकि, शुरुआत में यह फीचर एंड्रॉयड पर चलने वाले गूगल एप का इस्तेमाल कर रहे कुछ लोगों के लिए ही उपलब्ध होगा।
गूगल ने अपनी वार्षिक डेवलपर कॉन्फ्रेंस के दौरान इस निजता टूल की घोषणा की थी। कंपनी के मुताबिक, एंड्रॉयड यूजर्स अपने प्रोफाइल वाले पेज के जरिये ‘रिजल्ट्स अबाउट यू’ विकल्प पर जा सकते हैं। वहां से उन्हें गूगल से पीआईआई हटाने का अनुरोध करने के लिए दूसरे पेज पर रिडायरेक्ट किया जाएगा। इस दौरान प्रत्येक परिणाम के शीर्ष-दाएं कोने में दिखाई देने वाले तीन बिंदुओं पर क्लिक कर जानकारियां हटवाई जा सकेंगी। बता दें कि गूगल को नए प्रयोग के लिए अच्छे संकेत मिले हैं।

Sort:  

Good news

Please like my news

शानदार खबर

Good