ट्विटर-फेसबुक-अमेजन के बाद गूगल में भी होगी छंटनी

in #technology2 years ago

बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियां इन दिनों संभावित मंदी से जूझ रही हैं। लागत में कमी करने के लिए ये कंपनियां कर्मचारियों पर छंटनी की तलवार चला रही हैं। ट्विटर, मेटा, अमेजन जैसी कंपनियों में बड़ी संख्या में कर्मचारी निकाले जा रहे हैं
दरअसल, एक्टिविस्ट निवेशक टीसीआई फंड मैनेजमेंट नें गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट से कहा है कि वह अपने कर्मचारियों की संख्या कम करे, जिससे लागत में कमी आए। अल्फाबेट में 2017 से छह बिलियन की हिस्सेदारी वाले निवेशक ने कंपनी से कहा है
अल्फाबेट इन दिनों विज्ञापनदाताओं द्वारा खर्च में कटौती की समस्या से जूझ रही है। ऐसे में कंपनी ने अक्तूबर के अंत में कहा था कि उसकी योजना आधे से अधिक भर्ती में कटौती करने की है