सौहार्द्र का संदेश आगरा में शिव भक्तों की राह में बिछाए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने फूल

in #teamindia2 years ago

1658821583835.jpeg
सुलहकुल की नगरी कह जाने वाले आगरा में सावन के दूसरे सोमवार को मुस्लिम समाज ने सांप्रदायिक सौहार्द का संदेश दिया। ताजनगरी के मुस्लिम युवाओं ने शिव भक्तों का पुष्प वर्षा कर इस्तकबाल किया, साथ ही उनके लिए पीने के पानी की व्यवस्था भी की। मुस्लिम युवाओं ने सोमवार को रावली महादेव मंदिर के बाहर स्टॉल लगाकर मंदिर में पहुंचने वाले शिव भक्तों और परिक्रमा पूरी करके लौटने वाले परिक्रमार्थियों की थकान दूर करने के गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश की। इसके साथ ही पेयजल सेवा की गई।
सावन के दूसरे सोमवार को शहर के शिवालायें में बम-बम भोले के जयकारे गूंजते रहे। शहर के प्रमुख मंदिर राजेश्वर, बल्केश्वर, पृथ्वीनाथ, कैलाश, रावली और मनकामेश्वर मंदिरों पर रातभर भक्तों ने शिव के दर्शन किए और सुबह जलाभिषेक के लिए भक्तों की कतार लगी रही। भक्तों ने शिव मंदिरों की परिक्रमा लगाई। इसके अलावा शहर के अन्य मंदिरों में भी आस्था का सैलाब उमड़ा। पूजा की थाली लिए और बम-बम भोले, हर हर महादेव के जयकारों के साथ भक्त शिव की भक्ति में डूबे नजर आए। रावली महादेव मंदिर के मुस्लिम समाज के युवाओं ने स्टॉल लगाकर शिवभक्तों की सेवा की। भारतीय मुस्लिम महापंचायत के सरपंच नदीम नूर ने कहा कि आगरा सुलहकुल की नगरी है