शहीद चंद्रशेखर आजाद के 116वे जन्मदिवस पर छात्र कन्वेंशन व विचार प्रदर्शनी का किया आयोजन।

in #teamindia2 years ago

Screenshot_2022-07-25-20-26-05-60_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpg

शहीद चंद्रशेखर आजाद के 116वे जन्मदिवस पर छात्र कन्वेंशन व विचार प्रदर्शनी का किया आयोजन।
alimdayar (51) in madhyapradesh • 10 minutes ago
अशोकनगर –24 जुलाई रविवार को टी.ए.वी स्कूल मुंगावली में शहीद चंद्रशेखर आजाद को बड़ी शिद्दत से याद किया।कार्यक्रम के शुरुआत में मेरा रंग दे बसंती चोला, कर चले हम फिदा गाना से की गई। इस दौरान बात रखते हुए संगठन के जिलाध्यक्ष देवेंद्र विजौरे ने कहा कि भारतीय आजादी आंदोलन की गैर समझोतावादी धारा के असाधारण योद्धा,ज्वलंत देश प्रेम, अदम्य साहस, त्याग, निष्ठा, दृढ़ संकल्प शक्ति से परिपूर्ण महान क्रांतिकारी, एचएसआरए के कमांडर–इन–चीफ शहीद चंद्रशेखर आजाद का जन्म 23 जुलाई सन 1906 को मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के भाभरा ग्राम में ऐसे दौर में हुआ जब देश का आजादी आंदोलन अपने उफान पर था। वे सन 1921 में चल रहे असहयोग आंदोलन में शामिल हो गए। बाद में समझौता वादी धारा (जिसका नेतृत्व गांधीजी कर रहे थे) जिसका लक्ष्य अंग्रेजों से सांठगांठ कर सत्ता हथियाना था। उसके विलग गैरसमझौता वादी धारा का सशक्त संगठन एचएसआरए में शामिल हुए। बाद में उसके कमांडर- इन- चीफ बने। जिसका लक्ष्य था समाजवादी व्यवस्था की स्थापना जिसमें अमीरी गरीबी का भेद ना हो, मानव के द्वारा मानव पर शोषण का खात्मा हो और साम्प्रदायिक उन्माद नही हो।