ऐतिहासिक रहा सूर्या इंटरनेशनल एकेडमी का शिक्षक दिवस कार्यक्रम, शिक्षकों को किया गया सम्मानित!

in #teachersday2 years ago

वरथियम संवाददाता - संत कबीर नगर

सूर्या इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ख़लीलाबाद के छात्र-छात्राओं ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद कर उनके आदर्शो पर चलने का संकल्प लेते हुए अपने गुरुजनों, शिक्षकों व शिक्षिकाओं का हमेशा सम्मान करने का प्रण लिया।
IMG-20220905-WA0040.jpg

खलीलाबाद के सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस

ऐतिहासिक रहा सूर्या स्कूल का शिक्षक दिवस कार्यक्रम समस्त छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों के साथ केक काट कर क्लास रूम में पूरी भव्यता के साथ मनाया शिक्षक दिवस

शिक्षकों का सम्मान हमेशा हमारे देश की एक विशेषता व परंपरा रही है शिष्य के जीवन में एक योग्य और कुशल शिक्षक का होना अति आवश्यक है। -डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी

सूर्या स्कूल के नौनिहाल बच्चों ने अपने गुरुजनों को विशेष उपहार भेंट कर लिया आशीर्वाद

जनपद मुख्यालय के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस। जहां मौजूद समस्त छात्र छात्राओं ने अपने गुरुजनों का सम्मान करते हुए पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद में क्लास रूम में केक काटकर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि आज शिक्षक दिवस के अवसर पर खलीलाबाद के सूर्या कैंपस में बने क्लासरूम को छात्र छात्राओं ने बेहतर तरीके से आकर्षक रूप देकर सजाया था। वहीं सूर्या कैंपस शिक्षक गुरु के स्नेह सम्मान का साक्षी बना। सूर्या स्कूल के चीफ ऑफ कॉलेज डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी व स्कूल की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी स्कूल के प्रिंसिपल रविनेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आशीर्वाद ग्रहण किया। और देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को लेकर छात्र-छात्राओं ने केक काटकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित कर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए सूर्या स्कूल के चीफ ऑफ कॉलेज डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि शिक्षकों का सम्मान हमेशा हमारे देश की एक विशेषता और परंपरा रही है । प्राचीन काल से ही भारतीय समाज मे शिक्षकों का विशेष स्थान रहा है। श्री चतुर्वेदी ने कहा कि गुरु के बिना ज्ञान अधूरा रहता है। गुरु ही शिष्य को शिक्षा की अग्नि भेदी बाण से आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचाने व जीवन जीने की कला सिखाने के साथ-साथ समाज की बुलंदियों पर पहुंचाता है। इसलिए छात्र के जीवन में एक योग्य और कुशल शिक्षक का होना अति आवश्यक है। स्कूल की प्रबंध निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने कहा कि बिना गुरू के ज्ञान के समाज का उत्थान संभव नही है। गुरू का स्थान ईश्वर से भी ऊंचा माना जाता है। प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव ने सभी छात्र छात्राओं को उनसे मिले सम्मान के लिए उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया। इस दौरान मौजूद रहे जिला पंचायत अध्यक्ष बलराम यादव, चिन्तामणि उपाध्याय, अभयनंद सिंह, मयाराम पाठक, नितेश, वेद प्रकाश पाण्डेय, आशुतोष कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।