ताजमहल के किले में बंद करीब 5 कमरे बनवाए जाएंगे इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दीया ऑर्डर|

in #tajmahal2 years ago

सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक याचिका दायर हुई है, जिसमें मांग की गई है कि ताजमहल के ऊपरी और निचले हिस्से में बंद क़रीब 22 कमरे खुलवाए जाएं. याचिका में यह माँग भी की गई है कि पुरातत्व विभाग को उन बंद कमरों में मूर्तियों और शिलालेखों की खोज करने का भी आदेश दिया जाए.इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने ताजमहल के 22 बंद दरवाज़ों को खोलने की मांग वाली याचिका को गुरुवार को ख़ारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि हम ऐसी याचिका पर विचार नहीं कर सकते.

हाईकोर्ट ने इस दौरान थोड़ी नाराज़गी भी जताई. न्यायाधीश डीके उपाध्याय और सुभाष विद्यार्थी ने कहा, ''ऐसे विवाद चार दीवारी में चर्चा करने के लिए हैं ना कि कोर्ट में.

Sort:  

लकी जी आप फर्जी एकाउंट बना कर wortheum के रिसोर्सेज का दुर्पयोग कर रहे है जो कि आप को शोभा नहीं देता।
आपसे विनती है कि ऐसा भविष्य में न करे ये ब्लॉकचैन है यहा सब दिखता है।