ताइवान में मिसाइल प्रोजेक्ट से जुड़े एक अधिकारी की मौत, होटल में मिला शव

in #taiwan2 years ago

4d61930f-0a14-49bb-9d6b-744b574ea522.jpg

ताइवान में रक्षा मंत्रालय से जुड़े एक प्रमुख अधिकारी यांग ली-सिंग का शनिवार को होटल के एक कमरे में शव मिला है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ताइवान की आधिकारिक सेंट्रल न्यूज़ एजेंसी के हवाले से लिखा है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के चलते हुई है. उस समय वो दक्षिणी ताइवान में एक होटल में थे.

यांग ली-सिंग रक्षा मंत्रालय की शोध और विकास इकाई सैन्य स्वामित्व वाली चुंग-शान इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के डेप्युटी हेड थे.

प्रशासन का कहना है कि 57 साल के यांग की मौत हार्ट अटैक से हुई है और उनके कमरे में किसी तरह की 'घुसपैठ' के संकेत नहीं मिले हैं. उनके परिवार ने बताया है कि उन्हें दिल संबंधी बीमारी थी और स्टेंट डल चुका था.

यांग ली-सिंह दक्षिणी काउंटी पिंगतुंग में कारोबार के सिलसिले में गए थे. उन्होंने कई मिसाइल उत्पादन परियोजनाओं के निरीक्षण के लिए इस साल की शुरुआत में डिप्टी हेड का पद संभाला था.

रॉयटर्स के मुताबिक़ चीन से बढ़ते ख़तरे को देखते हुए ताइवान इस साल अपनी वार्षिक मिसाइल उत्पादन क्षमता को दोगुने से ज़्यादा 500 के करीब करने को लेकर काम कर रहा है.