टी20 क्रिकेट विश्वकप : इंग्लैंड पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा बना विश्व चैम्पियन

मेलबर्न। 13 नवंबर 2022।
images (33).jpeg
आज मेलबर्न में खेले गये आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया।
टाॅस हारकर पहले बैटिंग करते हुये पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 8 विकेट पर मजह 137 रन का स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज सैम करेन और लेग स्पिनर आदिल राशिद ने पाकिस्तानी बल्लेबाजी को बांध के रखा और लगातार विकेट गिरने से पाक की टीम 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी।
138 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुये इंग्लिश टीम ने शुरुआती अच्छे खेल के बाद छोटे अंतराल पर 04 विकेट गंवाने के बाद संभलकर खेल दिखाया और 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी जीत ली। सैम करन की शानदार गेंदबाजी के बाद बेन स्टोक्स (नाबाद 52 रन) के अर्धशतक से इंग्लैंड चैंपियन बन गई।
बेन स्टोक्स ने कुछ इसी तरह की पारी साल 2019 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में खेली थी जब उन्होंने अपनी टीम को मुश्किल से निकाला था और वनडे चैंपियन बना दिया था।