एक युद्ध नशे के विरुद्ध कार्यक्रम का आयोजन

in #swashthya2 years ago

IMG-20220524-WA0026.jpg
उन्नाव जिले में आज डॉ0 देवेन्द्र शर्मा मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) एवं श्री श्याम त्रिपाठी, मा0 सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग, उ0प्र0 द्वारा जनपद का भ्रमण एवं जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ एक युद्ध नशे के विरूद्ध विषय पर समीक्षा बैठक की गयी। अध्यक्ष एवं सदस्य द्वारा जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मौरांवा, सर सैय्यद चिकित्सालय मौरांवा, हिन्दी साहित्य पुस्तकालय मौरांवा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिछिया, जिला चिकित्सालय के एन0आर0सी0 एवं पीकू वार्ड एवं वन स्टाप सेन्टर का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। तदोपरान्त मा0 अध्यक्ष एवं सदस्य की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार, उन्नाव में चिकित्सा विभाग, शिक्षा विभाग, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, युवा कल्याण विभाग, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति एवं 1098-चाइल्ड लाइन उन्नाव के कार्याें की समीक्षा की गयी। मा0 अध्यक्ष महोदय द्वारा विद्यालयों में साफ-सफाई रखने, विद्यालयों के पास पान-मसाला एवं तम्बाकू आदि नशीली वस्तुओं की दुकानें न होने, बच्चों का विद्यालयों में शत-प्रतिशत नामांकन कराये जाने, बालश्रम रोके जाने, जनपद के चिकित्सालय एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर साफ-सफाई रखने, वन स्टाप सेन्टर में आवासित पीड़ित महिलाओं का मेडिकल परीक्षण यथाशीघ्र करने के निर्देश प्रदान किये गये। उपरोक्त बैठक में डॉ0 देवेन्द्र शर्मा मा0 अध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) एवं श्री श्याम त्रिपाठी, मा0 सदस्य, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग उ0प्र0, नगर मजिस्ट्रेट, श्रीमती विजेता, मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉक्टर सत्य प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती रेनू यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी, डॉक्टर नीलम सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला नार्कोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, बाल संरक्षण अधिकारी, विधि-सह परिवीक्षा अधिकारी, सहायक श्रमायुक्त, अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति/किशोर न्याय बोर्ड, प्रभारी एण्टी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, जिला समन्वयक 1098-चाइल्ड लाइन एवं जनपद स्तरीय अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।