छपरौली में लगा ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेला

in #svassth2 years ago

बागपत। IMG-20220422-WA0002.jpgछपरौली सीएचसी पर शुक्रवार को आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले में मरीजों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान 1231 मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाइयां बांटी गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के स्वास्थ्य में निश्चित प्रगति, सुनिश्चित उन्नति अभियान के तहत आयोजित ब्लाक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि ठाकुर प्रदीप सिंह व सीएमओ डा. दिनेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मेले में ग्रामीण क्षेत्रों से मरीजों की अच्छी खासी भीड उमड़ी। चिकित्सकों ने 1231 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाइयां दी तथा स्वास्थ्य रहने संबंधी टिप्स देकर जागरूक किया। इस दौरान सीएचसी परिसर में लगाए गए शिविर को फूलों तथा रंग बिरंगे गुब्बारों से आकर्षक ढंग से सजाया गया। मेले में कोविड़ हेल्प डेस्क, रजिस्ट्रेशन काउंटर, निशुल्क आयुषमान कार्ड कैंप, विकलांग प्रमाणपत्र, संचारी रोग नियंत्रण अभियान, कार्यालय बाल विकास परियोजना, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, नेत्र रोग, बाल रोग, दंत रोग, टीकाकरण, योग वेलनेस सेंटर, जानकारी बूथ, आयुष निशुल्क चिकित्सा व मेडिसिन वितरण के आदि की स्टाल लगाई गई। इस मौके पर डा. जितेंद्र वर्मा, डा. गौरव पवार, डा. अरविंद अरोरा, डा. योगेश सिंह, डा. फरहान, डा. अरुण कुमार, डा. भारत गुप्ता, डा. निरंजन, डा. उमेश, डा. जीनत कौसर, डा. मीशा सिंह व डा. नीतू आदि मौजूद रहे।