पत्रकार ने मांगी सुरक्षा

उन्नाव। बीते दिनों शहर के गांधी नगर तिराहे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी और भगवंत नगर विधान सभा से पहली बार हुए BJP विधायक अशुतोष शुक्ला के कथित रिश्तेदार के बीच तीखी नोकझोंक हो गई थी। ट्रैफिक पुलिस कर्मी द्वारा विधायक रिश्तेदार की चौपहिया में हूटर लगने की फ़ोटो की खींची गई थी। इसी बात को लेकर बहस के मामला कोतवाली पहुंचा था। जिसके बाद कोतवाली के अंदर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का रोते हुए एक वीडियो वहां मौजूद इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार संकल्प दीक्षित ने अपने कैमरे से शूट कर लिया था। खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया था और अभद्रता करने वाले तीनो भाजपा नेताओं समेत 4 अज्ञात के खिलाफ बलवा समेत अन्य धाराओं के मुकदमा दर्ज कर लिया था। इधर खबर की कवरेज करने वाले पत्रकार को धमकी मिलनी शुरू हो गई। जिसके बाद पीड़ित पत्रकार ने एसपी दिनेश त्रिपाठी को एक प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें उसने सुरक्षा की भी मांग की है।