अवैध रेत परिवहन में लिप्त व्यक्ति के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही - पुलिस

in #surajpur2 years ago

IMG-20220809-WA0015.jpg

एनजीटी का उल्लघंन मामले में रेत से लदे हाईवा वाहन जप्त

सूरजपुर - आज मंगलवार को थाना प्रभारी जयनगर को मुखबीर से सूचना मिला कि सूरजपुर से अम्बिकापुर की ओर से हाईवा वाहन में अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन किया जा रहा है। जिसकी सूचना से पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू को अवगत कराने पर उन्होंने कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
जिसके पश्चात जयनगर पुलिस ने मेन रोड़ सिलफिली में घेराबंदी लगाकर हाईवा वाहन क्रमांक सीजी 15 डीआर 8377 में अवैध रूप से रेत परिवहन करते पाए जाने पर धारा 102 के तहत कार्यवाही करते हुए हाईवा वाहन सहित रेत को जप्त किया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी जयनगर सुभाष कुजूर, एएसआई प्रवीण राठौर, आरक्षक नीरज झा, विवेक विश्वकर्मा, अभय पाण्डेय सक्रिय रहे।

Sort:  

मेने आपकी 66 खबरों को लाइक किया है आप भी मुझे लाइक व फॉलो करें