Wheat Exports: भारत गेहूं के निर्यात को दे सकता है मंजूरी, बंदरगाहों पर पड़ा है लाखों टन अनाज

in #sunny2052 years ago

08_06_2022-wheatexports.jpg14 मई को लगाया था प्रतिबंध

नई दिल्ली ने 14 मई को गेहूं निर्यात पर बैन लगा दिया था। कहा था कि यदि पहले से लेटर ऑफ क्रेडिट जारी कर दिया गया है, तो दूसरे देशों की फूड सिक्योरिटी की आवश्यकता को पूरा करने के लिए विदेश एक्सपोर्ट को इजाजत दी जाएगी। वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा, 14 मई से पहले जारी एलसी के आधार पर सरकार निर्यात के लिए रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेशन जारी करेगी।प्रतिबंध लगने के बाद भारत ने 4,69,202 टन गेहूं के निर्यात को मंजूरी दी। हालांकि 17 लाख टन गेहूं अभी तक बंदरगाहों पर पड़ा है। मानसून की संभावनाओं के कारण गुणवत्ता को लेकर परेशानी बढ़ रही है। सूत्रों के अनुसार वैलिड एलसी के साथ ट्रेडर्स को एक्सपोर्ट के लिए मंजूरी दी जाएगी, लेकिन पर्याप्त दस्तावेज नहीं होने पर निर्यात को परमिशन नहीं होगी।