बुलेट ट्रेन के ड्राइवर ने दिखाई जांबाजी, अपनी जान गंवाकर बचाई 144 यात्रियों की जिंदगी

in #sunny2052 years ago

china_bullet_train_accident_1654573166.jpgचीन में एक बुलेट ट्रेन का ड्राइवर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दुर्भाग्य से इस ड्राइवर की दुर्घटना में मौत हो गई है। यह सब तब हुआ है जब चीन के एक प्रांत में भूस्खलन के कारण एक बोलते ट्रेन पटरी से उतर गई। इस हादसे में ट्रेन ड्राइवर की मौत हो गई जबकि कम से कम सात यात्री घायल हो गए। लेकिन ड्राइवर ने पटरी पर उतरने के पांच सेकेंड के अंदर एमरजेंसी ब्रेक मार दी और ट्रेन जैसे ही रुकी उसकी मौत हो गई।दरअसल, यह घटना चीन के दक्षिण-पश्चिमी गुइयांग प्रांत की है। चीनी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां से दक्षिणी प्रांत ग्वांगझाऊ की ओर जा रही बुलेट ट्रेन के दो डिब्बे रोंगजियांग स्टेशन पर अचानक हुए भूस्खलन के कारण पटरी से उतर गए। जैसे ही ड्राइवर को इसकी भनक लगी, उसने पांच सेकंड के भीतर आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

वह ड्राइवर ट्रेन को रोकने और उस पर सवार 144 यात्रियों की जान बचाने में कामयाबी हासिल की, लेकिन उसकी खुद की जान चली गई। बताया जा रहा है कि ट्रेन की जिस जगह पर वह बैठा था उस जगह दुर्घटना का ज्यादा प्रभाव देखा गया। हादसे में ट्रेन के ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि 8 यात्रियों को चोट लगी है। ट्रेन का 7वां और 8वां डिब्बा पटरी से उतर गया। सभी घायल यात्रियों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और ट्रेन पर सवार बाकी के 136 यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया।