"अखण्ड भारत" की छाप से होगा 'स्व' भारत का आत्मबोध

in #sunillast year

प्रेरणा विमर्श 2023 में दिखेगी भारतीय संस्कृति और सभ्यता की झलक
"अखण्ड भारत" की छाप से होगा 'स्व' भारत का आत्मबोध
Uploading image #1...

Uploading image #2...

![20230909_133301.jpg](UPLOAD FAILED)

कला और मीडिया में अपने उज्वल भविष्य की ओर अग्रसर विद्यार्थियों को फिल्म निर्माण के क्षेत्र में प्रोत्साहन देने के लिए अगामी दिसम्बर महा में चित्र भारती फ़िल्मोंत्सव का आयोजन उतर प्रदेश, उत्तराखण्ड के युवाओ के लिए प्रेरणा विमर्श 2023 कार्यक्रम के अन्तर्गत नोएडा में किया जाएगा और चयनित लघु फिल्म को दो लाख रुपये नकद पुरूस्कार भी दिया जाएगा, कार्यक्रम में संघ प्रमुख के अखण्ड भारत के विचारों की अभिव्यक्ति भी देखने को मिलेगी
भारतीय चित्र साधना के संस्थापक सदस्य अरुण अरोड़ा ने मेरठ विश्व संवाद केंद्र में आयोजित पत्रकार वार्ता के दोरान बताया कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति के वैश्विक प्रचार-प्रसार के लिए फिल्म एक बहुत ही उपयोगी, सशक्त और प्रभावी माध्यम है, गत 10 वर्षो में फिल्म जगत में फ़िल्मों की पटकथा से निर्देशन तक में परिवर्तन आया है इसी दृष्टिकोण को लेकर यू.पी./यू.के. के उन युवाओ को अपनी प्रतिभा विश्व के सम्मुख दिखाने का अवसर "प्रेरणा विमर्श 2023" अंतर्गत आगामी पहली से तीन दिसम्बर 2023 तक गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा उतर प्रदेश के सभागार में आयोजित होने वाले "चित्र भारती फ़िल्मोंत्सव" के माध्यम से मिलेगा
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख पदम सिंह ने वार्ता के दोरान बताया कि फ़िल्मों को तीन श्रेणियों वृत्त चित्र, कथा फ़िल्में, डॉकियो मेंटरी में रखा गया है और इनकी अधिकतम समय सीमा भी बीस मिनट निर्धारित की गयी है ,विषय जिन पर लघु फिल्म आदि का निर्माण पंजीकरण प्रसारण वो भी निर्धारित है इनमे आज़ादी का अमृत उत्सव, भारतीय लोकतंत्र, उत्तराखण्ड एवं उत्तर प्रदेश की संस्कृति, भविष्य का भारत, धर्म और अध्यात्म, महिला सशक्तीकरण जेसे महत्वपूर्ण विषयो को रख्खा गया है, साथ ही उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रम से संबंधित समस्त जानकारी वेब साइट www. prernasamvad.in पर उपलब्ध है साथ ही पोस्टर जारी करते हुए बताया कि पोस्टर पर प्रकाशित QR code को स्केन करने से भी समस्त जानकारी मिल जाएगी, कार्यक्रम से संबंधित प्रचार सामग्री के पोस्टर आदि जारी करते हुए उन पर प्रकाशित "अखण्ड भारत" के प्रतीकात्मक मानचित्र के विषय मे पूछे जाने पर बताया कि भारतीय संस्कृति सभ्यता अखण्ड भारत से प्रारम्भ हुई जो आज भी हर भारतीय की रगों में बस्ती है और संघ प्रमुख सहित हर भारत वंशी अखण्ड भारत के लिए प्रयासरत आज भी है
मेरठ चलचित्र सोसाईटी के अध्यक्ष डॉ. मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि चित्र भारती फ़िल्मोंत्सव में अपनी निर्मित फ़िल्मों की भागेदारी सुनिश्चित करने की दिनांक पांच अक्टूबर 2023 निर्धारित है. उक्त कार्यक्रम में निर्णायक मंडल और संबंधित टिप्स देने के लिए फिल्म जगत, मीडिया शिक्षक आदि नामचीन हस्तियों को रखा गया है.
कार्यक्रम का प्रारम्भ पहली दिसंबर 2023 शुक्रवार अपराह्न तीन बजे उद्घाटन से होगा उपरांत प्रदर्शनी का अनावरण किया जाएगा जो सांय पांच बजे तक होगा, दो वा तीन दिसंबर को प्रातः दस बजे से सांय साड़े पांच बजे तक विभिन्न सत्रों में दोनों दिन पत्रकार विमर्श,लेखक विमर्श, मिडिया शिक्षक, छात्र विमर्श, डिजिटल माध्यम विमर्श सहित प्रेरणा चित्रभारती लघु फ़िल्मोंत्सव का आयोजन होगा इसी में तीन दिसंबर को सांय साड़े पांच बजे समापन समारोह भी हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस ज्ञानवर्धक, रोज़गार पूरक, पहचान पूरक, कार्यक्रम का आयोजन प्रचार विभाग, मेरठ प्रांत, प्रेरणा शोध संस्थान न्यास, नोएडा उतर प्रदेश द्वारा किया जा रहा है. प्रेसवार्ता में मुख्य वार्ताकारो सहित तपन, अजय मित्तल, प्रोफेसर प्रशान्त कुमार, सुमंत्र डोगरा आदि उपस्थित रहे