मेरठ प्रधानाचार्य पर शिक्षिका ने लगाए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप

in #sunil2 years ago

प्रधानाचार्य पर शिक्षिका ने लगाए जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप,थाने में दी तहरीर

मेरठ। मेरठ के सरधना में एक शिक्षिका ने स्कूल के प्रधानाचार्य पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग और गाली—गलौज करने का आरोप लगाया है। पीड़ित शिक्षिका ने इस संबंध में थाने में प्रधानाचार्य के खिलाफ आज गुरुवार को तहरीर दी है। मामला थाना सरधना कस्बे के कालंद रोड पर स्थित एक स्कूल का है। जहां स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा शिक्षिका के साथ गाली-गलौज के बाद जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगा है। पीड़ित शिक्षिका ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला स्कूल में बुधवार का है। कस्बा सरधना के मोहल्ला गांधी नगर निवासी युवती ने आज गुरुवार को सरधना थाने में तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि वह वर्ष 2019 दिसंबर से कालंद रोड स्थित स्कूल में शिक्षिका हैं। आरोप है कि बुधवार को प्रधानाचार्य ने कक्षा से उन्हें अपने आफिस में बुलाया और बिना बात गाली-गलौज करनी शुरू कर दी। इसके बाद प्रधानाचार्य ने शिक्षिका को जाति सूचक शब्दों से संबोधित किया। इसी के साथ प्रधानाचार्य ने शिक्षिका पर दबाव डाला कि वो अब कक्षा में नहीं पढ़ाएगी और घर-घर जाकर एडमिशन कराएगी। जब शिक्षिका ने इसका विरोध किया तो प्रधानाचार्य ने उसको स्कूल से निकाल दिया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीे प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी आरोप निराधार है। उन्होंने ऐसा कुछ नहीं कहा। आरोप लगाया कि शिक्षिका की नियुक्ति एडमिशन टीम में हुई थी। इसके बाद उनसे बच्चों को पढ़ाने का काम लेना शुरू कर दिया था। लेकिन, पिछले कई दिन से काम में गलती मिल रही थी। दो माह तक पढ़ाने का मौका भी दिया। लेकिन, कार्य संतोषजनक नहीं था और शिकायतें आई। इसके चलते उन्हें एडमिशन टीम में ही काम करने के लिए बोला गया हैnew-project-2021-07-21t120605363_1626849406.jpg