देखिए 18km रिजॉल्यूशन की इमेज, इनौए सोलर टेलीस्‍कोप ने सूर्य को अंदर तक किया कैद

in #sun2 years ago

Screenshot_2022_0909_130401.jpgटेलीस्‍कोप द्वारा कैप्‍चर की गई इमेज में जो धागे जैसी चीज दिखाई देती है, वह वास्तव में सूर्य के कोरोना में तैरने वाले प्‍लाज्‍मा हैं। इनकी चौड़ाई 1,600 किलोमीटर तक होती है।हमारे सौर मंडल में कोई चीज इस वक्‍त वैज्ञानिकों के लिए सबसे दिलचस्‍प बनी हुई है, तो वह है हमारा सूर्य। अपने 11 साल के सौर चक्र से गुजर रहा सूर्य इस समय बहुत एक्टिव फेज में है। वैज्ञानिक इसमें हो रही गतिविधियों को मॉनिटर कर रहे हैं। इस बीच, माउ के हवाई द्वीप पर हलाकाला ऑब्‍जर्वेट्री में US नेशनल साइंस फाउंडेशन (NSF) के नए ‘डैनियल के इनौए सोलर' (Daniel K Inouye Solar) टेलीस्‍कोप ने अपने संचालन का एक साल पूरा कर लिया है। इस टेलीस्‍कोप ने सूर्य की शानदार
तस्‍वीर लेकर अपनी काबिलियत दिखाई है।