विधायक ने किया पेयजल समस्याओ को लेकर गाँवों का दौरा, अधिकारियो को दिए निर्देश

in #sumerpur2 years ago

सुमेरपुर । विधायक जोराराम कुमावत ने पेयजल समस्याओ को लेकर सुमेरपुर क्षेत्र के कई गाँवों का दौरा किया और उनकी समस्याए सुनकर विभागीय अधिकारियो को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए | उन्होंने आकदडा, बांकली, खिवान्दी व गलथनी गाँवों का दौरा कर पेयजल की समस्याए सुनी और जलदाय विभाग के अधिकारियो को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए | जनसुनवाई के दौरान ग्रामवासियों ने बांकली गाँव में 05 हैंडपंप खराब बताये, कई वार्डो में स्थानीय ट्यूबवेलो से पेयजल की सप्लाई नहीं होने की शिकायत ग्राम वासियों ने विधायक से की| विधायक ने जलदाय विभाग के सहायक अभियंता गणेश वर्मा से दूरभाष पर बात कर हैण्डपम्पो को शीघ्र रिपेयर करवाने, स्थानीय ट्यूबवेलो से सभी वार्डो में पेयजल आपूर्ति सुचारू करवाने के निर्देश दिए | गलथनी में पानी की समस्या को देखते हुए विधायक ने सहायक अभियंता गणेश वर्मा के साथ मौका निरिक्षण किया | कुओं में पानी नहीं होने से विधायक ने नया ट्यूबवेल करवाने की घोषणा की | इसी के साथ विधायक कुमावत ने दिलीप कुमावत की दादी की मृत्यु, खिवांदी में जेठाराम माली की माताजी की मृत्यु, प्रेमाराम लोहार की पत्नी की दुर्घटना में मृत्यु, बांकली में महेंद्र घांची की पत्नी की दुर्घटना में मृत्यु, चुन्नीलाल कुमावत की माताजी की मृत्यु और शंकरलाल कुमावत की बहिन की मृत्यु पर शोक संतृप्त परिवारों के घर जाकर ढांढस बंधाया तथा यथा योग्य मदद का आश्वासन दिया | इस अवसर पर बांकली मंडल अध्यक्ष शिवराज सिंह बिठिया, श्रीपाल सिंह राणावत, मोहन सिंह राजपुरोहित, पप्पू सिंह देवड़ा, प्रवीण मीना, भोपाल सिंह, देवड़ा, मोहन बोराणा, मथुरा भाटी, प्रकाश छीपा, नरेश माली, गलथनी सरपंच प्रतिनिधि जसवंत सिंह देवड़ा आदि मौजूद रहे |
WhatsApp Image 2022-05-25 at 3.51.02 PM.jpeg

Sort:  

सार्थक प्रयास