शाश्वत गर्ग ने लाए 96.20 प्रतिशत , बांकली गांव का नाम किया रोशन, वैज्ञानिक बनने का लक्ष्य

in #sumerpur2 years ago

सुमेरपुर। बांकली गांव निवासी शाश्वत गर्ग ने अपनी कामयाबी कि चिढी चड़ते हुए 12वीं कक्षा में साइंस बायोलॉजी में 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने माता-पिता , दादा-दादी के साथ गांव का भी नाम किया रोशन। आपको बता दें कि शाश्वत गर्ग ने 10वीं में भी अपने गांव का नाम रोशन किया था और अब 12वीं कक्षा में भी पीछे नहीं रखा। आपको बता दें कि शाश्वत गर्ग अपने घर पर टीवी, मोबाइल से दूर रहकर अपने लक्ष्य के प्रति सजग रहते हुए नियमित रूप से 8 से 10 घंटे की कठोर मेहनत कर यह मुकाम हासिल किया है। जिसमें माता-पिता व दादा-दादी के आशीर्वाद के कारण एवं मॉडर्न डिफेंस स्कूल के गुरुजनों के गाइडलाइन से यह लक्ष्य को प्राप्त किया है। वहीं शाश्वत गर्ग से बात करने पर बताया कि कुछ बनना है, कुछ कर दिखाना है तो अपने लक्ष्य से कभी नहीं भटकना चाहिए नियमित मेहनत करने पर उसका फल जरूर मिलता है ऐसे ही पिताजी आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रवण कुमार गर्ग व माता एवं दादा-दादी के आशीर्वाद के कारण आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं साथ ही बताया कि ऐसे ही मेहनत करते हुए और अपने परिजनों व गुरु जी के आशीर्वाद से वैज्ञानिक बनने का लक्ष्य है जिसे पूरा करना है उसमें निश्चित ही सब के आशीर्वाद से मैं इस लक्ष्य को जरूर हासिल कर पाऊंगा।
IMG-20220601-WA0079.jpg
परिजनों व परिचितों ने दी बधाई

शाश्वत गर्ग के प्रथम स्थान प्राप्त करने को लेकर परिजनों में प्रधानाचार्य घीसुलाल गर्ग, आयुर्वेदिक डॉक्टर श्रवण कुमार गर्ग, जगदीश कुमार गर्ग सहित परिचितों एवं विद्यालय के गुरुजनों ने घर पहुंच कर माला पहनाते हुए मुंह मीठा पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।1654093728001.jpg

Sort:  

👍

बधाई हो

बेहतरीन