40 वर्षों से रास्ते के अभाव में पड़े थे प्लॉट, ग्राम पंचायत ने आपसी सहमति से खुलवाया रास्ता

in #sumerpur2 years ago

सुमेरपुर। महाराणा प्रताप जयंती के शुभ अवसर पर
ग्राम पंचायत गोगरा के राजस्व ग्राम राजपुरा में लगभग 40 वर्षों पुराने आबादी में पडे हुए प्लॉट जिनके निकासी के अभाव में लोगो का रहवास नहीं हो पा रहा था । जिसको लेकर ग्राम पंचायत की ओर से सरपंच भंवरलाल मेघवाल एवं ग्राम विकास अधिकारी भगवतसिंह राठौड़ के की ओर से आपसी समझाइश तथा सहयोग से रास्ता निकाला गया । आपको बता के चारों तरफ रास्ते बंद होने के कारण लगभग 15 से 16 प्लॉट जोकि 30 बाई 45 की साइज के थे । जो रास्ता नहीं होने के कारण ऐसे ही पड़े हुए थे, लेकिन ग्राम पंचायत द्वारा आपसी समझाइश करते हुए रास्ता निकाला गया। जिसको लेकर ग्रामीणों ने खुशी जाहिर की। जिसमें पंचायत सहायक केसाराम मेघवाल, रामलाल मीणा तथा उपस्थित ग्रामीण जनों के सहयोग से जेसीबी के माध्यम रास्ता खुलवाया गया।IMG_20220602_17040642.jpg

Sort:  

आपसी सहमति ओर प्रेम से किये गये फैसले कभी ग़लत नहीं हो सकतें

बहुत ही सुन्दर और सराहनीय कार्य किया है

Good job

जब wortheum news में लाइक करने पर ही एक दूसरे का फायदा तब हमने आपको लाइक ओर फॉलो किया है प्लीज़ आप भी हमे लाइक ओर फॉलो करें।मार दीजिए एक लाइक 👍।कर लीजिए फोलो।