30 मई को प्रस्तावित भाजपा की जन आक्रोश रैली को लेकर कार्यकर्ताओं को सौंपी जिम्मेदारी

in #sumerpur2 years ago

सुमेरपुर । विधानसभा क्षेत्र की भाजपा कार्यकर्ताओ की बैठक जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में संगठन पर विस्तृत चर्चा की गई । संगठन द्वारा चलाये जा रहे कार्य सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ समिति ,पन्ना प्रमुख की नियुक्ति व आजीवन सहयोग निधि का कार्य को लेकर मंडल अध्यक्षों से चर्चा की गई तथा अति शीध्र कार्य पूर्ण कर जिला कार्यालय में जमा करवाने का आह्वान किया। तथा राजस्थान सरकार के विरुद्ध जिला संगठन द्वारा 30 मई को प्रस्तावित जन आक्रोश रैली को सफल बनाने के लिये मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गई तथा मोदी सरकार के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर 30 मई से 15 जून तक सेवा सुशासन व गरीब कल्याण सेवा कार्य करने का आह्वान किया । इस बैठक में जिलाध्यक्ष मंशाराम परमार , सुमेरपुर विधायक श्री जोराराम जी कुमावत , घुमन्तु प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री श्रवण बंजारा , जिलामंत्री व विधानसभा सयोजक पूनमसिंह परमार , जिलामंत्री श्री जयवर्धन रांकावत , श्रीमती लक्ष्मी सिरिवी ने भी अपने विचार रखे ।मंच संचालन सुमेरपुर मंडल अध्यक्ष महेंद्र माली ने किया । बैठक में तखतगढ़ मंडल अध्यक्ष मनोज नामा, बांकली मंडल अध्यक्ष शिवराजसिंह राठौड़, साण्डेराव मंडल अध्यक्ष महिपालसिंह जोधा, आई टी जिला सह संयोजक इंदरजीत राव, युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष मनीष सोलंकी, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनोपसिंह राठौड़ , नगर पालिका उपाध्यक्ष चतर्भुज शर्मा , परबतसिंह कानपुरा, देवीसिंह राठौड़, सतवंतसिंह परमार, गणेश भाटी, करणसिंह पराखिया, पप्पूसिंह खिवान्दी, अमरसिंह हिंगोला, भागवतसिंह जोधा , मंगलाराम प्रजापत,दलपत देवड़ा, सुमेरपुर मंडल मीडिया प्रभारी मनीष देवड़ा, बांकली मंडल मीडिया प्रभारी प्रभुराम देवासी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।IMG-20220528-WA0118.jpg