सुमेरपुर उपखंड क्षेत्र में भी पशुओ में फैला लंपी राेग, राहत पैकेज दिलाने की मांग

in #sumerpur2 years ago

सुमेरपुर। प्रदेश में पशुओं में फैले लम्पी स्कीन बिमारी ने उपखंड क्षेत्र मे भी दस्तक दे दी है। पशुओं में पुरे शरीर में गांठ व वाईट कलर के निशान, मुंह में चाले होना व पेराें में सुजन के लक्षण दिखने लगे है। भाजपा पशुपालक प्रकोष्ठ जिला संयोजक लालाराम देवासी ने बताया िक इस बिमारी से पशु चल नहीं सकता व खाना पिना छोड देते है। ईलाज के अभाव में पशु अपना दम तोड़ रहे है। पशुपालक को आर्थिक नुकसान भी हो रहा है। देवासी ने क्षेत्रीय विधायक जोराराम कुमावत से पशु चिकित्सक की टीम गठित कर गांवो मे भेजकर पशुओं मंे टीकाकरण करवाकर उनका ईलाज, उपचार व बचाव के उपाय करवाने की मांग की है। देवासी ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है िक प्रति पशु पहले दो रूपये की रसीद काटते थे। अब प्रत्येक पशु के पांच रूपये की रसीद काटते है जिससे पशुपालक को आर्थिक नुकसान हो रहा है। पशु हाॅस्पिटल में बिमारी सम्बन्धित दवाई उपलब्ध नही होने से मजबूरन पशुपालकों को दवाई बाहर से लानी पढ़ती है। पुर्ववर्ती भाजपा सरकार ने पशुओं के लिए योजना चालु की थी अब यह योजना भी बन्द पड़ी है। उन्हांेने राज्य सरकार से पशुपालकाें को राहत पैकेज की घोषणा करवाने की मांग की है।

Sort:  

Good news visit my profile to sir