सुमेरपुर में आधार कार्ड काे मतदाता कार्ड से जाेड़ने के कार्य का शुभारंभ किया

in #sumerpur2 years ago

सुमेरपुर। विधानसभा क्षेत्र सुमेरपुर-121 में आधार संग्रहण अभियान की शुरुआत साेमवार काे नगर पालिका अध्यक्ष उषा कंवर की उपस्थिति में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम हरिसिंह देवल द्वारा की गई। अारअाे देवल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में पंजीकृत मौजूदा मतदाताओं की आधार संख्या को मतदाता कार्ड से जोड़ने के निर्देश दिए है। जिसके लिए फॉर्म 6बी प्रपत्र भरा जाएगा। जिसमंे बूथ लेवल अधिकारी घर-घर सर्वे कर मतदाता से फॉर्म 6बी भरवाएंगे साथ ही मतदाता स्वयं वोटर हेल्पलाइन एप, वोटर पोर्टल और एनवीएसपी पोर्टल से फॉर्म 6बी ऑनलाइन कर आधार संख्या को मतदाता कार्ड से जोड़ सकते है। मतदाताओं की ओर से आधार संख्या प्रस्तुत करना स्वैच्छिक है। उन्हाेंने बताया कि आधार संख्या प्राप्त करने का उद्देश्य मतदाता सूची में मतदाताओं की प्रविष्ठियों का प्रमाणीकरण और भविष्य में उन्हें बेहतर चुनावी सेवाएं उपलब्ध कराना है। पालिकाध्यक्ष कंवर द्वारा वोटर हेल्पलाइन ऐप से अपना आधार संख्या को मतदाता कार्ड से जोड़ने के लिए ऑनलाइन फॉर्म 6बी भरा गया। इस अवसर पर समाज सेवी अनोपसिंह राठाैड़, चुनाव शाखा सूचना सहायक जगदीश बैरवा व महेंद्र चंदेल उपस्थित रहे।IMG-20220801-WA0010.jpg