सुमेरपुर में शारिरीक शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखवाने की मांग

in #sumerpur2 years ago

सुमेरपुर। शारिरीक शिक्षकों को बूथ लेवल अधिकारी कार्य से मुक्त करवाने की मांग को लेकर सोमवार को फीजिकल टीचर्स ऑर्गेनाईजेशन शाखा की ओर से उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया गया। शाखा अध्यक्ष मदनसिंह देवड़ा बलुपुरा ने बतया कि अगस्त माह से राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक का शुभारंभ हो रहा है। इसी माह से शिक्षा विभागीय िवद्यालय स्तरीय, जिला व राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं शुरू होने जा रहीं है। जिसमें िवभाग के सभी शारीरिक शिक्षक निर्णायक की भूमिका निभाएंगे। लेकिन इनमें से कर्ई शारीरिक शिक्षक बीएलओ पद पर कार्यरत है। जिन्हें इसी माह िनर्वाचन नामावली में नाम जोडऩे, हटाने व आधार को मतदाता कार्ड से जोडऩे के कार्य करने है। ऐसे02 (25).jpeg यह कार्य करना संभव नहीं होगा। उन्होंने एसडीएम से शारीरिक शिक्षकों को बीएलओ कार्य से मुक्त रखवाने की मांग की है। ज्ञापन देते समय हनवंतसिंह, जीवाराम मोबारसा, मनोज कुमार आर्य, किशन सांखला, मनोहरसिंह कुंपावत, रामनारायण सिंह, महेन्द्रसिंह देवड़ा, देवाराम, सुभाष ढांढिया, नरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।