धर्म रक्षार्थ कार्य करने में ही मनुष्य का जीवन सार्थक- ललित भारती महाराज

in #sumerpur2 years ago

WhatsApp Image 2022-06-20 at 12.49.12 PM.jpeg
-उपखंड के बामनेरा गांव में जयश्री शक्तिधाम सेवा समिति की ओर से धर्मसभा हुई
सुमेरपुर। उपखंड के बामनेरा गांव में रविवार शाम पिपलेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में जयश्री शक्तिधाम सेवा समिति के नेतृत्व में धर्म सभा का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य वक्ता जयश्री शक्ति धाम सेवा समिति के अध्यक्ष गुरुजी ललित भारती महाराज ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के प्रति समर्पण भावना और उसकी पालना और उसकी रक्षार्थ के कार्य करने से मनुष्य जीवन की सार्थकता होती है। क्योंकि चौरासी लाख योनियों में मनुष्य जीवन सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि सभी को श्रीमद भागवत गीता और दुर्गा सप्तशती का अध्ययन करना चाहिए। जिससे उनके जीवन में शौर्य, शक्ति, ज्ञान, भक्ति, वैराग्य, जप, तप, व्रत व साधना से परमात्मा की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि बड़े बुजुर्गों को युवाओं और बच्चों में भी ऐसे संस्कार देने चाहिए। धर्मसभा में उपस्थित सरपंच व एडवोकेट रमणिक त्रिवेदी, पूर्व सरपंच व क्षेत्रीय गौशाला संघ के अध्यक्ष बालकृष्ण त्रिवेदी, श्री कबीर गौशाला के अध्यक्ष किशोर भाटी, एडवोकेट तरुण त्रिवेदी, दयाशंकर त्रिवेदी, पन्नालाल त्रिवेदी, दिनेश कुमार दवे, हिम्मतलाल दवे, मांगीलाल दवे, सुरेश कुमार सुथार, ललित कुमार सुथार, दलपत सिंह, राजू गिरी, भंवर पुरी, प्रकाश पालीवाल, केराराम मेघवाल, डोवाराम मीणा, धनाराम मीणा, तेजाराम मीणा, दुर्गाशंकर दवे, मोहनलाल सुथार, जयरूप राजपुरोहित, अशोक दवे, जगदीश त्रिवेदी, भैरूशंकर ओझा, वचन सिंह राव, पोपटलाल, नारायणलाल, कीर्ति कुमार ओझा समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

Sort:  

Nice coverage