आज से फाइलेरिया के खिलाफ अभियान

in #sultanpur2 years ago

Wortheum news::सुलतानपुर। प्रदेश के 19 जनपदों में गुरुवार से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए /आईडीए) कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है । इसमें सुलतानपुर जनपद भी शामिल है। कार्यक्रम का राज्य स्तरीय उदघाटन, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक वर्चुअल करेंगे। रोग को समाप्त करने के लिए प्रदेश में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए फाइलेरिया या हाथीपांव रोग से बचाने के लिए अभीयान चलेगा।

दो वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और अति गंभीर रूप से बीमार व्यक्तियों को ये दवाएं नहीं खिलाई जाएगी। इस दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है । सीफार की प्रतिनिधि रंजना द्विवेदी ने कहा कि इस बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मीडिया की भूमिका बहुत सशक्त है।