यूपी में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन करने वालों पर कार्रवाई, 29 केस दर्ज, 340 गिरफ्तार

in #sultanpur2 years ago

यूपी में अग्निपथ योजना (Agneepath scheme) को लेकर उपद्रव करने वाले लोगों पर पुलिसिया कार्रवाई जारी है। पुलिस ने इस मामले में 29 मामले दर्ज किए हैं वहीं अबतक 340 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों में उपद्रवी तत्वों की गिरफ्तारी लगातार जारी है। शनिवार को शाम तक 12 जिलों में दर्ज किए गए कुल 29 मुकदमों में 340 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। इसमें शांतिभंग के आरोप में सीआरपीसी की धारा 151 के तहत 145 तथा अन्य मुकदमों में गिरफ्तार 195 लोग शामिल हैं।

इसमें हिंसा व आगजनी में सबसे ज्यादा 43 उपद्रवी मथुरा में गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि सीआरपीसी की धारा 151 में सबसे ज्यादा 109 लोग बलिया में गिरफ्तार हुए हैं। मुकदमों में जौनपुर में 41, वाराणसी कमिश्नरेट में 36, अलीगढ़ में 35, मिर्जापुर में 20, गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में 15 तथा चंदौली में पांच उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं। इसी तरह सीआरपीसी की धारा 151 के तहत बलिया में 109, मथुरा में 27 तथा आगरा में नौ को गिरफ्तार किया गया है।