सुलतानपुर: बिजेथुआ धाम में बुढ़वा मंगल पर्व पर उमड़े श्रद्धालु

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-पूर्वांचल की पौराणिक कालिनेमि वध स्थली विजेथुआ महावीर धाम में सावन मास के नागपंचमी के बाद पड़ने वाले दूसरे मंगलवार को बुढ़वा मंगल पर्व के रूप में मनाया जाता है। जनपद व प्रदेश सहित देश के कोने कोने से दर्शनार्थी धाम में आते हैं। भीड़ की अधिकता के कारण अतिरिक्त पुलिस बल की आवश्यकता होती है। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए।
Screenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
भोर से ही श्रद्धालुओं का मकरी कुंड सरोवर में स्नान करने का सिलसिला शुरू हो गया। कुछ दर्शनार्थी सोमवार की शाम को ही आ जाते हैं। मंदिर परिक्षेत्र बजरंग बली के जयकारों से गुंजायमान होने लगा।दूर दराज से आने वाले श्रद्धालु फूल,माला, लड्डू, सिन्दूर, मीठी पूड़ी इत्यादि चढ़ाकर मनोकामना पूर्ण होने की कामना की। महिलाओं ने बच्चों के साथ मेले में जमकर खरीदारी करने के साथ चाट व जलेबी का भी आनंद लिया।