अधूरे व जर्जर शौचालयों के निर्माण के लिए करे आनलाइन आवेदन

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-सुलतानपुर। स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्रामीण क्षेत्र में बन चुके साढ़े तीन लाख शौचालय में सैकड़ों शौचालय का निर्माण अधूरा है। पांच से द दस प्रतिशत से अधिक शौचालय जर्जर हो चुके है। शासन ने फेज टू में ऐसे शौचालय का निर्माण या मरम्मत कराने का फरमान जारी किया है। इसके लिए आनलाइन पक्रिया आवेदन करना होगा। जनपद में अभी तक एक हजार से अधिक आवेदन आनलाइन हो चुका है।
Screenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
जिले में पंचायतीराज विभाग स्वच्छत भारत मिशन के तहत फेज टू में पात्र लोगों को शौचालय देने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। जिसके तहत व्यक्तिगत शौचालय के लिए पात्र व्यक्ति अपना आवेदन आनलाइन कर सकेगे। जनपद में पूर्व में बने साढ़े तीन लाख शौचालय में सैकडो शौचालय जर्जर व कई शौचालय का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है। शौचालय बनने के बाद बडढा अधूरा है। ऐसे शौचालय के मरम्मत के लिए भी सहायता राशि स्वच्छ भारत मिशन फेज टू के तहत लाभार्थी के खातें में भेजी जाएगी। जिलापंचायतराज अधिकारी आरके भारती ने बताया कि आनलाइन आवेदन करना होगा। आनलाइन आवेदन अपने मोबाइल, कम्प्यूटर,लैपटाप, साइबर कैफे, जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से कर सकते है। सर्वप्रथम एसबीएम(जी)पोर्टल या वेब लिंक पर अप्लीकेशन फार्म फारआईएचएचएल पर आनलाइन करे। रजिस्ट्रेशन के बाद पासवर्ड व लागिन आईडी प्राप्त हो जाएगी। व्यक्तिगत शौचालय के प्रोत्साहन राशि के लिए जमा किया जा सकता है।