बरेली के मेडिसिटी अस्पताल के डॉक्टर समेत चार पर केस दर्ज, गनशॉट छिपाने का आरोप

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-बरेली में युवक की हत्या मामले में तथ्य छुपाने के आरोप में कोर्ट के आदेश पर मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दरअसल पिछले दिनों मधोबाडी में छात्र के साथ मोहल्ले के कुछ लड़कों ने मारपीट की थी। इस उससे दस हजार रंगदारी मांगी गई जिसे ना देने पर उन युवकों ने उसे गोली मार दी थी। आरोप है कि मेडिसिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर ने घटना को छुपा दिया। हंगामे के बाद हॉस्पिटल के कागज में गन शॉट की बात सामने आई। इसकी शिकायत कोर्ट में की गई थी जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर बारादरी थाने में डॉक्टर समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।Screenshot_2022-06-21-00-25-45-65_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

माधोबाड़ी की रहने वाली रजनी ने बताया कि उनका बेटा पियूष 9वी का छात्र है। आठ मार्च को रात करीब आठ बजे वह घर से टहलने के लिए निकला था। इसी दौरान मोहल्ले के रहने वाले निखिल कुमार नवादा शेखान के सौरभ और हिमांशु ने उसे रोक लिया। तीनों ने उससे दस हजार की रंगदारी मांगी। विरोध करने पर उसे पीटा और तमंचे से गोली मार दी। मोहल्ले वालों ने इसकी जानकारी दी। जिस पर गंभीर हालत में उसे मेडिसिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें