मुख्यमंत्री योगी ने पूर्व विधायक सूर्यभान को घर पहुंचकर दी श्रद्धांजलि

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-Screenshot_2022-06-21-00-25-45-65_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpgशनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को अपने दौरे से एक दिन पहले सुलतानपुर पहुंच गए। उन्होंने सिविल लाइन स्थित पूर्व विधायक सूर्यभान सिंह के घर पहुंचकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। बीते 17 जून को लखनऊ में पूर्व विधायक का निधन हो गया था। मुख्यमंत्री ने परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधया। इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के आने की खबर मिलते ही सिविल लाइन स्थित पूर्व विधायक के आवास तथा कल्पवृक्ष परिसर में समर्थकों व भाजपाइयों का जमावड़ा लग गया। सदर (जयसिंहपुर) से लेकर सुलतानपुर विधानसभा क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

शुक्रवार की शाम को मुख्यमंत्री के आने की सुगबुगाहट शुरू हुई। देर शाम जिला प्रशासन की ओर से जो कार्यक्रम जारी किया गया, उसके अनुसार उन्हें रविवार 26 जून को आना था, लेकिन शनिवार की सुबह अचानक कार्यक्रम बदल दिया गया। इसके बाद सिविल लाइंस स्थित पूर्व विधायक के आवास से लेकर पुलिस लाइन तक रास्ते को खाली कराया जाने लगा। इस दौरान करीब 300 सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण को पूरी तरह से साफ कर दिया गया। मुख्यमंत्री के आने के पहले ही आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह, कमिश्नर नवदीप, पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र, जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, सीडीओ अतुल वत्स, एसडीएम बल्दीराय वंदना पाण्डेय, एसडीएम सदर चन्द्र प्रकाश पाठक, सीओ लम्भुआ सतीशचन्द्र शुक्ला ने व्यवस्था का जिम्मा संभाला।

मुख्यमंत्री का काफिला 4.05 मिनट पूर्व विधायक के घर पहुंचा। उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, जिलाध्यक्ष डॉ. आर वर्मा थे। गाड़ी से उतरने के बाद वे सीधे पूर्व विधायक के परिजनों से मिलने उनके आवास के अंदर चले गए। वहां करीब 20 मिनट उन्होंने परिजनों से बात की। पूर्व विधायक के बेटे रूपेश सिंह से उन्होंने कहा कि आप अपने पिता की कर्मभूमि में सक्रिय रहिए। वे बहुत ही लोकप्रिय नेता थे। उनकी विरासत को संभालना आपकी जिम्मेदारी है। कभी कोई भी दिक्कत हो तो हमसे मिल सकते हैं। सीएम ने कहा कि स्व. सूर्यभान सिंह बहुत अच्छे इंसान थे। उनसे हमारे अच्छे संबंध थे। उन्होंने पूर्व विधायक के संयुक्त परिवार की प्रशंसा की और कहा कि संयुक्त परिवार बहुत अच्छी चीज है। इसे बनाए रखिए। पूर्व विधायक के आवास से लेकर पुलिस लाइन तक भाजपाइयों ने सीएम से मुलाकात की। इस दौरान विधायक विनोद सिंह व राज प्रसाद उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि रंजीत सिंह, पूर्व विधायक अर्जुन सिंह, पं. जयनारायण तिवारी, संजय सिंह त्रिलोकचंदी, प्रवीन अग्रवाल आदि मौजूद रहे। घर के अंदर पूर्व विधायक के दामाद अमित सिंह, उनके पुत्र रूपेश सिंह, छोटे बेटे मुकेश कुमार सिंह, उदयभान सिंह, इन्द्रभान सिंह, रुद्रभान सिंह, उमेश सिंह, अमित सिंह व अन्य मौजूद रहे।

Sort:  

https://wortheum.news/@shankarbansari

नमस्कार

हमने आप की खबरों को लाइक और फॉलो कर दिया

आपने हमें सेवा का मौका दिया

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

क्योंकि लाइक से ही आपको कॉइन मिलेगा खबर को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

🙏

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

नमस्कार

हमने आप की खबरों को लाइक कर दिया

आपने हमें सेवा का मौका दिया

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

क्योंकि लाइक से ही आपको कॉइन मिलेगा खबर को ज्यादा से ज्यादा लाइक करें

हमने आपको लाइक और फॉलो किया है अब बारी आपकी

Appeal

A little goes a long way
we have initiated

We have liked and followed you, now it's your turn

Your cooperation will only take us forward

By giving one of your likes, we will get power so that we can bring more