सुलतानपुर-रोजगार का मतलब केवल नौकरी नहीं है: चौरसिया

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-सुलतानपुर। विशेष सचिव, व्यावसायिक शिक्षा,कौशल विकास निदेशक प्रशिक्षण,सेवायोजन हरिकेश चौरसिया ने उद्यमियों व्यापारियों और विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। कहा, आज हम आईटीआई एवं अन्य प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से युवकों को प्रशिक्षण भी दे रहे हैं और उनको रोजगार भी उपलब्ध करा रहे हैं। कहा कि रोजगार का मतलब केवल नौकरी नहीं है, बल्कि व्यवसाय एवं उद्योग भी अच्छे रोजगार की श्रेणी में आते हैं। कहा कि अब तक प्रदेश में 40140 युवाओं को प्रशिक्षण के बाद रोजगार उपलब्ध कराए जा चुके हैं।
Screenshot_2022-06-08-06-54-37-08_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
बैठक में मौजूद लघु उद्योग भारती के संयोजक एवं भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री रवींद्र त्रिपाठी ने कहा कि हमें सबको मिलकर ऐसा माहौल तैयार करना होगा कि नौजवान प्राथमिकता पर उद्योग एवं व्यापार को रोजगार के रूप में अपनाएं। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के मंडल अध्यक्ष अलीमुद्दीन ने कहा कि जो लोग आईटीआई नहीं कर पा रहे हैं वह कौशल विकास में प्रशिक्षण लेकर अपना रोजगार करें। अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि योजनाओं का प्रचार-प्रसार बृहद ढंग से होना चाहिए। पूर्व पालिका चेयरमैन एवं उद्यमी प्रवीण अग्रवाल ने आईटीआई में कुकिंग ट्रेड को भी जोड़ने की सलाह दी। उद्यमी अरुण जायसवाल सहित कई विभागीय अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। बैठक के अंत में लघु उद्योग भारती के जिला संजू रविंद्र भाटी के द्वारा फटका पहनाकर विशेष सचिव हरिकेश चौरसिया को सम्मानित किया।

Sort:  

Good 👍

👍 like kiya h sir aapko or follow bhi