जयंती पर संत कबीर को किया नमन

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-लखनऊ-वाराणसी हाईवे पर स्थित सद्गुरु संत कबीर आश्रम नौगवां रायताशी में मंगलवार संत कबीर जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें जिले के साथ दूसरे राज्यों के संतों व बुद्धिजीवियों का रात्रि में जमावड़ा हुआ।
Screenshot_2022-06-08-06-54-37-08_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
मुख्य अतिथि लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा ने कहा कि संत कबीर दुनिया के पहले संत थे जिन्होंने जातिवाद-धर्मवाद और छुआछूत से दूर रहकर सभी धर्मों को एक समान माना। वे समाज सुधारक युगपुरुष थे। हम सभी उनके मार्गों का अनुशरण करें वही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। पूर्व आईएएस एवं मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व सचिव जीपी कबीर पंथी ने कहा कि जिस समय छहुआ छूत चरम पर था उसी समय संत कबीर अवतरण 14 जून वर्ष 1338 में काशी के लहरतारा में हुआ था। उन्होंने वर्ष 1518 में अपने प्राण मगहर में त्यागा। उन्होंने अपने जीवन काल के अंतिम सांस तक वाह्य आडम्बरों पर कुठाराघात किया। पूर्व प्राचार्य शिव प्रसाद कश्यप ने भी संत कबीर के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिले के पूर्व सीएमओ रहे डा.सीबीएन त्रिपाठी ने कहाकि सद्गुरु संत कबीर के काशी के लहर तारा में अवतरण होने की बात आती है। आश्रम के महंथ रामसजीवन दास महराज ने अतिथियों को कबीर प्रतिमा व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। इसके बाद आयोजित भंडारे में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर वरिष्ठ सर्जन डा.राजेश गौतम,नलकूप एक्सईएन जगदीश कुमार, सिंचाई विभाग के एक्सईएन राम प्रकाश प्रजापति व शरद कुमार, शेष राम त्रिपाठी, अजय त्रिपाठी आदि रहे।

Sort:  

मंजिल तक पहुंचने के लिए सबका साथ जरूरी हैं, एक दूसरे के साथ से सबका विकास होना तय हैं। इसलिए सबको साथ लेकर चलो। 👍👍