सुलतानपुर-गौशाला में मदद को दानदाताओं के बढ़े हाथ

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-मोतिगरपुर, संवाददाता। गो आश्रय स्थल मलिकपुर बखरा में गोवंशों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए दानदाताओं ने मदद को हाथ आगे बढ़ाए हैं। भूसा घर, बैरिकेडिंग निर्माण के लिए बीडीओ हनुमान प्रसाद वर्मा ने 21 हजार सहयोग राशि दी। वहीं क्षेत्र के प्रधान व समाज सेवी से पहले ही दिन 44,600 रुपए एकत्र किए। यहां सांसद मेनका गांधी के प्रतिनिधि रणजीत कुमार ने दानदाताओं से सहयोग मांगा था।
Screenshot_2022-05-23-06-59-12-82_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
मलिकपुर बखरा स्थित अस्थाई गो-आश्रय स्थल से लगातार ग्रामीण गोवंश को बाहर निकलकर नुकसान का आरोप लगाते रहते हैं। सांसद प्रतिनिधि की पहल पर सोमवार को बीडीओ ने 21 हजार की आर्थिक सहयोग राशि देकर अभियान की शुरुआत की। फिर ग्राम प्रधान खैरहा सुभाष निषाद, बढ़ौनाडीह प्रधान प्रेम सागर 'कल्लू', महमूदपुर जंगल राज नारायण यादव , चंद्रमणि पाण्डेय 'बबलू' ने 5100-5100, मलिकपुर बखरा के कोटेदार अंकित मिश्र ने 2100और समाजसेवी शैलेंद्र पाण्डेय ने 1000? की सहयोग राशि का चेक दिया।