सुलतानपुर के 475 लोगों ने रक्तदान कर मनाया आजादी का अमृत महोत्सव

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-आजादी का अमृत महोत्सव सुलतानपुर जिले की दर्जनों स्वयंसेवी संस्थाओं ने रक्तदान कर मनाया.सभी ने लखनऊ के केजीएमयू में जाकर रक्तकोष में रक्तदान कर मनाया
Screenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
15 अगस्त को सुबह नौ बजे से सुलतानपुर की सभी सामाजिक संस्थाएं संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान किया. इसमें 500 से अधिक लोगों ने रक्त कोष की टीम ने छंटनी करते करते 475 लोगों का रक्तदान करा पाई. 225 लोगों को बिना रक्तदान कर आए वापस कर दिया जिसमें से अधिकतर लोगों का हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से कम था, ऐसे लोग रक्तदान से वंचित रह गए .

अखिल युवा गायत्री परिवार के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. गायत्री परिवार जिला संयोजक डॉ.सुधाकर सिंह के संयोजन में लगाया गया रक्तदान शिविर में उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि गायत्री परिवार हमेशा से समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है, लखनऊ के केजीएमयू संस्थान में सुल्तानपुर जनपद के लोग रक्तदान का शिविर लगाकर बहुत ही पुनीत कार्य कर रहे हैं .रक्तदान महादान है सभी रक्तदाता बधाई के पात्र हैं जिन्होंने जीवन दान देने का कार्य किया है क्या हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आप सभी ने हमें यहां आने का मौका दिया. सांसद मेनका संजय गांधी ने सभी रक्तदान दाताओं को बधाई दी. डॉ.आरए वर्मा, दिनेश दुबे बलदेव सिंह, अमर बहादुर सिंह,सन्तोष सिंह, नीरव पाण्डेय शिविर को सफल बनाने में शामिल थे.