सुल्तानपुर को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए सीएम से करेंगी मुलाकात

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-बीजेपी नेता और सांसद मेनका गांधी ने कहा कि बारिश न होने से सुल्तानपुर को सुखाग्रस्त किए जाने की मांग की गई है। इसके लिए उन्होंने डीएम को सर्ने कराने का निर्देश भी दिया गया है। मेनका गांधी ने आगे कहा कि वह जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने और प्रभावित किसानों की मदद के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ से बात करेंगी

मेनका गांधी ने करौंदीकला के रामपुर दुवायल गांव में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मेहंदी व नींबू की खेती के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि समूह की महिलाएं मेहंदी व नींबू की खेती करके हर साल एक लाख रुपए से अधिक की आमदनी कर सकती हैं।
Screenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
हर घर तिरंगा फहराना गर्व की बात: सांसद

आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित हर घर तिरंगा अभियान को लेकर मेनका गांधी ने कहा कि अपने घरों पर तिरंगा फहराना देशवासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने सुल्तानपुर के निवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की है।

Sort:  

Sir please like my news 🙏