ग्रामीणांचल की ज्यादातर सड़कें गड्ढों में तब्दील

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग की सड़क पांच साल के अंदर ही पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर मिट्टी की ढुलाई की वजह से उखड़ गई। स्कूली बच्चे,बाइक सवार गहरे गड्ढे में सड़क पर फिसल कर गिर रहे है, कटका-मायंग रोड , बहुरावां-देवरा मार्ग, ऐंजर-बचनगंज मार्ग समेत कई कस्बों में सड़क खराब है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारी से शिकायत कर सड़क बनवाने की मांग की। पर कार्रवाई नहीं हो सकी।Screenshot_2022-06-21-00-25-45-65_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg

मुसाफिरखाना-देवरा मार्ग सड़क पारा, इसौली, देवरा, गनापुर के पास सड़क उखड़ी पड़ी है। बड़े बड़े जानलेवा गड्ढे पर आए दिन साइकिल बाइक सवार गिरकर चोटिल होते हैं । ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को पत्र भेजकर सड़क में डेंजर जोन गड्ढे सड़क को पुन: निर्माण कराए जाने की मांग की है। ये सड़क बल्दीराय तहसील जाने का एक मुख्य मार्ग है । इस मार्ग पर तीन जनपद के लोगों का आवागमन रहता है। सड़क का हाल यह है कि कस्बे में गड्ढों में तब्दील हो गई है। स्कूली बच्चे व राहगीर चोटिल हो रहे हंै। सड़क पर जलभराव होने की वजह से ग्रामीणों में रोष है । अभी हाल ही में विभागीय अधिकारियों द्वारा सड़क पर गिट्टी डाली गई । गिट्टी डालने के बाद वैसे ही पड़ी है। राहगीर व स्कूली बच्चे गिट्टी पर फिसल कर गिर रहे हैं । बहुरावां बाजार से तहसील मुख्यालय तक सड़क का टू लेन निर्माण हो चुका है, फिर भी सड़क जर्जर है। ग्रामीण सर्वोदय सिंह, समरबहादुर सिंह, रंजीत सिंह, कुलदीप यादव, अरूण सिंह, राजेश दूबे, बासुदेव यादव ने जिलाधिकारी से अविलंब सड़क की पुन: निर्माण कराने की मांग की है

कोट

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के लिए डंपर से मिट्टी ढ़ोने की वजह से सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। बहुरांवा से बल्दीराय मुख्यालय तक टू लेन सड़क बन गई है अन्य सड़कों के लिए बजट आने पर जल्द ही निर्माण कराया जाएगा।

Sort:  

Meri bhi news ko like kar dijiye 🙏

Ok

https://wortheum.news/@shankarbansari

अपील

बूंद बूंद से घड़ा भरता है
हमने पहल कर दी है

हमने आपको लाइक और फॉलो किया है अब बारी आपकी

आपका सहयोग ही हमें आगे तक ले कर जाएगा

आपके एक लाइक करने से हमें पावर प्राप्त होगी जिससे हम आगे और भी लाइक कर सके

आपकी इच्छा हो तो हमारी खबरों को लाइक और फॉलो करें

Ok

Good job