आरोग्य मेला में हुआ 1742 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-जनपद के 45 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर रविवार को 57वां मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित किया गया। मेला में पंजीकृत कराए 1742 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। मरीजों को बीमारी से सम्बंधित मुफ्त दवाएं भी वितरित की गईं। गम्भीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया।
Screenshot_2022-07-05-16-24-33-39_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में 443 पैरामेडिकल स्टाफ के साथ 79 चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया। इस दौरान मेला में 762 पुरुष, 795 महिला और 185 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके साथ ही 553 व्यक्तियों की कोविड स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद 71 व्यतियों का सैम्पल लेकर आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजा गया। मेला का सीएमओ डा.डीके त्रिपाठी नोडल अधिकारी का एसीएमओ डा.राधा वल्लभ, एसीएमओ डा.लक्ष्मण सिंह, एसीएमओ डा.लालजी, डा.एएन राय व डिप्टी सीएमओ डा.मो.आमिर अहमद खान, डा.आदित्य दूबे ने निरीक्षण कर मरीजों के इलाज व्यवस्था की हकीकत को देखा।