योगी सरकार के 100 दिन: 6 जुलाई से 10 दिन तक 32 मंत्री रोज दोपहर एक के बाद एक रिपोर्ट कार्ड PC करेंगे

in #sultanpur2 years ago

Sultanpur news:-योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर सरकार जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करने वाली है। इन 100 दिनों में किस विभाग में क्या-क्या काम हुआ इसका पूरा लेखा-जोखा जनता के सामने पेश किया जाएगा। योगी सरकार के 100 दिन चार जुलाई को पूरे हो रहे हैं। इस मौके पर योगी सरकार के 32 मंत्री 6 जुलाई से अगेल दस दिन तक रोज दोपहर एक के बाद एक अपने विभाग का रिपोर्ट कार्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता के सामने रखेंगे।
Screenshot_2022-06-21-00-25-45-65_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817.jpg
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को हर विभाग के मंत्रियों और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर 100 दिन के एजेंडे की समीक्षा की साथ ही ये भी कहा कि वो बजे हुए काम को हर हाल में 30 जून तक पूरा करें। गौरतलब है कि योगी सरकार ने अपने कार्यकाल को 100 दिन, 6 महीने, 1 साल, दो साल और फिर पांच साल की कार्ययोजना में बांटा है। इसी के पहले चरण में 6 जुलाई से अगले दस दिन तक अलग-अलग विभाग का काम जनता को बताया जाएगा। कौन सा मंत्री किस विभाग की जानकारी किस दिन देंगे ये हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

केशव प्रसाद मौर्य (उप-मुख्यमंत्री)- ग्रांम विकास एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर, सार्वजनिक उद्यम, राष्ट्रीय एकीकरण विभाग की रिपोर्ट 6 जून दोपहर 12 बजे से 12:30 बजे के बीच देंगे। पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी 12:30 बजे से 1 बजे तक अपने विभाग के काम का ब्यौरा देंगे। जेपीएस राठौर, सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एक बजे से डेढ़ बजे तक अपने विभाग का ब्यौरा देंगे।

ब्रजेश पाठक (उप-मुख्यमंत्री )- चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मातृ एवं शिशु कल्याण मंत्रालय का ब्यौरा 12 से 12:30 बजे के बीच रखेंगे। फिर बेबी रानी मौर्य- महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री साढ़े बारह बजे से एक बजे तक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपने विभाग का ब्यौरा देंगी। दया शंकर मिश्र दयालु- सीएम योगी आदित्यनाथ से संबंधित आयुष मंत्रालय से जुड़े विकास कार्यों को 1 से डेढ़ बजे के बीच जनता के सामने रखेंगे।

सूर्य प्रताप शाही- कृषि, कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री 12 से 12:30 के बीच अपने विभाग का ब्यौरा देंगे। उनके बाद लक्ष्मी नारायण चौधरी- गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री 12:30 से 1 बजे के बीच अपने विभाग की जानकारी देंगे। फिर धर्मपाल सैनी- पशुधन, दुग्ध विकास, राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज, नागरिक सुरक्षा मंत्री 1 बजे से 1:30 के बीच इन विभागों के विकास कार्य बताएंगे।
मत्स्य मंत्री संजय निषाद 1:30 से 2 बजे के बीच अपने विभाग का ब्यौरा देंगे।