विधायक व पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने तहसील क्षेत्र में बदलाव मामले में लिखा मुख्यमंत्री को पत्र ।

in #sultanpur2 years ago

सुल्तानपुर : विधायक एवं पूर्वमंत्री विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर किया अनुरोध
बल्दीराय तहसील के सराय गोकुल और मायंग राजस्व निरीक्षक क्षेत्र को सदर तहसील से जोड़ने का किया अनुरोध बल्दीराय तहासील की अपेक्षा सदर तहसील से दोनों क्षेत्रों की दूरी है बेहद कम
बीते विधानसभा चुनाव में स्थानीय लोगों ने की थी विनोद से सदर तहसील में जुड़वाने की माँग

IMG_20220407_181959.jpg

सुलतानपुर : विधानसभा से विधायक चुने जाने के बाद पूर्व मंत्री विनोद सिंह ने लोगों से किये गए वायदों पर अमल लाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में जिले की बल्दीराय तहसील के सराय गोकुल और मायंग राजस्व निरीक्षक क्षेत्र को सदर तहसील में जोड़ने के लिये सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। विनोद सिंह की माने तो नवसृजित तहसील बनाये जाने के बाद सराय गोकुल और मायंग राजस्व निरीक्षक क्षेत्र को बल्दीराय तहसील में जोड़ दिया गया। जबकि बल्दीराय तहसील की अपेक्षा सदर तहसील से इन क्षेत्रों की दूरी बेहद कम है। जिसको लेकर ग्रामीण कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके थे।बीते विधानसभा चुनाव में इन इलाकों में रहने वाले लोगों ने भी पूर्व मंत्री विनोद सिंह के सामने भी ये मुद्दा उठाया था, जिसपर विनोद सिंह ने इन क्षेत्रों के लोगों को आश्वस्त किया था। इसी पर अमल करते हुये विधायक विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखा और आज लखनऊ पहुंच कर उनके प्रमुख सचिव को सौंप कर ग्रामीणों की जायज मांग पूरा करने का अनुरोध किया है। उधर बल्दीराय तहसील के सृजन के साथ ही किसानों और आमजन को लगातार इस मुद्दे पर मिल रही निराशा व हताशा को एक बार फिर से विधायक जी ने उम्मीद में बदल दिया है। फिलहाल लोगों को अभी बल्दीराय तहसील जाने के लिए पैंतीस से चालीस किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। साथ ही सवारियों का टोटा भी रहता है। अगर विधायक जी की इस मांग पर सरकार अमल करती है तो निश्चित ही हजारों लोगों के लिए यह राहत संजीवनी काम करेगी।