ब्लाक दिवस प्रचार-प्रसार के अभाव में फीका रहा

in #sultanpur2 years ago

ब्लाक मुख्यालय पर पहला ब्लाक दिवस प्रचार-प्रसार के अभाव में फीका रहा। ब्लाक दिवस में कुल सात प्रार्थना पत्र आए। बीडीओ ने सम्बन्धित सचिव को भेजकर शीघ्र समाधान का आदेश दिया । जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए शासन के आदेश के क्रम में प्रत्येक माह के पहले व तीसरे बुधवार को दस बजे से दो बजे तक हर ब्लाक पर ब्लाक दिवस लगाने का निर्देश हुआ है।

बुधवार को स्थानीय ब्लाक पर पहला ब्लाक दिवस की शुरुआत की गयी। इसमें प्रभारी बीडीओ संदीप सिंह,प्रभारी एडीओ पंचायत संतोष पाल, एडीओ(महिला) ज्ञान कुमारी यादव,एडीओ आईएसवी सुभाष सिंह के साथ ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी उपस्थित थे। ब्लाक दिवस में सबसे अधिक समस्या परिवार रजिस्टर की नकल को लेकर आयी। कुल आयी सात शिकायतों में परिवार रजिस्टर की नकल के लिए बहमलपुर से दो, कुड़वार से एक व धरावां से एक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसके अलावां जन्म प्रमाणपत्र के लिए मझना व परसीपुर से एक- एक प्रार्थना पत्र आया। कुड़वार में नाली की समस्या का एक प्रार्थना पत्र आया। सभी प्रार्थनापत्रों को बीडीओ संदीप सिंह ने सम्बन्धित सचिव को सौंपते हुए शीघ्र निस्तारण का निर्देश दियाsultanpur_1638339982.jpeg

Sort:  

Like and follow please

Bhai like karo