नर्सिंग स्टाफ व आशा को दी गई ई-कवच की ट्रेनिंग

in #sultanpur2 years ago

नगर से सटे अमहट स्थित मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय सभागार में मंगलवार को नर्सिंग कर्मियों व आशा को ई-कवच ट्रेनिंग दी गई। जिसमें 60 व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया। सीएमओ डा.धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी व शहरी एनयूएचएम नोडल एसीएमओ डा.लक्ष्मण सिंह की देखरेख में ई-कवच एप्लीकेशन पर सीपीएचसी पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें 46 आशा व 10 एएनएम व दो स्टाफ नर्स ने प्रतिभाग किया। एनयूएचएम का डा.लक्ष्म्ण व डीयूएचसी का विकास यादव, डीआईओ का विनय मौर्य ने प्रशिक्षण दिया। एप्लकेशन को ई-कवच को पोर्टल पर डाउन लोड कराया।यहां फरोज एण्ड ई चन्द्रजीत यादव, मंडलीय शहरी सलाहकार भी रहे।IMG_20220520_224446.jpg

Sort:  

मेरी खबरों को भी लाइक करो सबको