कबड्डी के दौरान छात्रा जख्मी, शिक्षकों ने नहीं कराया इलाज

in #sultanpur2 years ago

सुल्तानपुर। जूनियर हाईस्कूल अहिमाने में शुक्रवार को आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता के दौरान कक्षा पांच की एक छात्रा चोटिल हो गई। छात्रा के पैर में खून बहने लगा। प्रतियोगिता के समय मौजूद शिक्षकों ने छात्रा का इलाज कराना मुनासिब नहीं समझा। शाम करीब साढ़े पांच बजे छात्रा के घर पहुंचने पर पिता ने प्रधानाध्यापक से फोन करके जानकारी करनी चाही। आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने अभद्रता करते हुए फोन काट दिया। पिता ने छात्रा को निजी चिकित्सक के पास ले जाकर इलाज कराया।

दूबेपुर के लाखीपुर निवासी दयाशंकर यादव की पुत्री अंशिका गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा है। शुक्रवार को जूनियर हाईस्कूल अहिमाने में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रधानाध्यापक सुनील सिंह व अन्य शिक्षक स्कूल से बच्चों को लेकर गए थे। प्रतियोगिता में कबड्डी खेलने के दौरान अंशिका के पैर में चोट लग गई और खून बहने लगा। प्रतियोगिता में मौजूद शिक्षकों ने छात्रा का इलाज कराना मुनासिब नहीं समझा। शाम करीब साढ़े पांच बजे अंशिका घर पहुंची तो पिता दयाशंकर यादव ने प्रधानाध्यापक सुनील सिंह के पास फोन करके चोट लगने के बारे में जानकारी मांगी। दयाशंकर यादव का आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने उनसे अभद्रता करते हुए फोन काट दिया और कहा कि कल बात करना। दयाशंकर यादव ने प्राइवेट चिकित्सक के पास ले जाकर बेटी का इलाज कराया।