कोर्ट में पेश किए गए इब्राहिमपुर में हुए बवाल के 32 आरोपी

in #sultanpur2 years ago

सुल्तानपुर। दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान इब्राहिमपुर गांव में हुए बवाल करने के मामले में गिरफ्तार किए गए 32 आरोपियों को पुलिस ने बुधवार को दोपहर बाद कोर्ट में पेश किया। एसीजेएम तृतीय सिद्दीकी साइमा जर्रार आलम ने आरोपियों को 27 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।

बल्दीराय थाने के वलीपुर बाजार से होकर पिछले सोमवार को लोग दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन करने के लिए जा रहे थे। वलीपुर बाजार से सटे इब्राहिमपुर गांव के पास पहुंचने पर डीजे बजाने को लेकर दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद हो गया था। मामले में पुलिस ने चार मुकदमे दर्ज किए हैं। इसी मामले में गिरफ्तार किए गए मोहम्मद सादिक हुसैन, मोहम्मद मुशरफ, तौफीक आलम, कलीमुद्दीन, सईद अली, सर्फुद्दीन, अब्दुल अजीज, निसार अहमद, मोहम्मद इदरीश, कुर्बान अली, मोहम्मद फरहान रजा, तौसिक रजा, अफजल हुसैन, मोहम्मद शोएब, मोहम्मद असरफ रजा, सलमान अख्तर, अहमद रजा, मोहम्मद रिजवान अंसारी, शाह फैसल, अमीरुल, मुजम्मिल, मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद बिलाल, अमीरुद्दीन, अबू नसर, आसिक अली, मोहम्मद अलीम, सनवर, चमन बाबू, मोहम्मद सईद, साहिल व असगर अली को पुलिस ने बुधवार को दोपहर बाद कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया। एसीजेएम तृतीय सिद्दीकी साइमा जर्रार आलम ने सभी 32 आरोपियों को 27 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया है।9dx1buQgbeadmdmWRrtG6fdaMVqYDULGAfESANqKypyYL16y9ZacHfS3KgPpWtbPr7M7dKRkVL94S47TjMdjmZYMxGs6ysCcE37UaXhYzpCNp2GvZRxm6tX4DrerS3mNJ4iCQuhoBvawPq6BBNTNVwUEEiDb67GxUqPaH4ydopiMeiyEjeTDewAnt1mScAMF1CBoMesjL.jpeg