पूर्व मंत्री पर दर्ज केस में दो सिपाहियों ने दी गवाही

in #sultanpur2 years ago

सुल्तानपुर: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ अमेठी कोतवाली में दर्ज आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में शुक्रवार को दो सिपाहियों की गवाही दर्ज की गई। स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए ने गवाही देने नहीं आ रहे दरोगा के खिलाफ गैर जमानती वारंट व नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। मामले में अगली सुनवाई 29 अक्तूबर को होगी।

विशेष लोक अभियोजक कालिका प्रसाद मिश्र के मुताबिक 28 जनवरी 2012 को गायत्री प्रसाद प्रजापति ने चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान समर्थकों के साथ साइकिल जुलूस निकालकर अमेठी के अंबेडकर चौराहे के पास प्रदर्शन किया था। अमेठी के तत्कालीन कोतवाल अमरेंद्रनाथ बाजपेयी ने गायत्री प्रजापति के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में केस दर्ज किया था। शुक्रवार को गवाही देने के लिए पेश हुए सिपाही ओम प्रकाश व संजय कुुमार यादव से पूर्व मंत्री के अधिवक्ता संतोष पांडेय ने जिरह की। स्पेशल मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए योगेश कुमार यादव ने गवाही देने नहीं आ रहे दरोगा हरिप्रसाद वर्मा के खिलाफ गैर जमानती वारंट व कारण बताओ नोटिस जारी करने का आदेश देते हुए अगली सुनवाई के लिए 29 अक्तूबर की तिथि नियत की है।9dx1buQgbeadmdmWRrtG6fdaMVqYDULGAfESANqKypyYL16y9ZacHfS3KgPpWtbPr7M7dKRkVL94S47TjMdjmZYMxGs6ysCcE37UaXhYzpCNp2GvZRxm6tX4DrerS3mNJ4iCQuhoBvawPq6BBNTNVwUEEiDb67GxUqPaH4ydopiMeiyEjeTDewAnt1mScAMF1CBoMesjL.jpeg