हेड कांस्टेबल ने मानसिक विक्षिप्त को परिवार से मिलाने में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका

in #sultanpur2 years ago

सुल्तानपुर: पुलिस का यह हेड कांस्टेबल हमेशा अपने नेक कार्यों की वजह से चर्चा में बना रहता है। आज एक बार फिर बंधुआ कला पुलिस थाने पर तैनात हेड कॉस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी का मानवीय चेहरा सामने आया है। बंधुआ कला थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी की अगुवाई में बंधुआ कला पुलिस टीम ने एक मानसिक विक्षिप्त को उसके परिवार से मिलाया है। उक्त युवक उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार आशीष कुमार पुत्र प्रेमचंद निवासी ग्राम सिंधौना, पोस्ट रामपुर जिला गाजीपुर बीते 14 /10/ 2022 को अपराह्न 3:00 बजे सिंधौना, रामपुर बाजार से लापता हो गया था जिसकी सूचना व्हाट्सएप के माध्यम से बंधुआ कला थाने में तैनात हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी को मिली हेड कांस्टेबल ने लापता होने की सूचना बंधुआ कला पुलिस वालंटियर ग्रुप में डाल दी। बीती रात पुलिस गश्त के दौरान यह युवक बंधुआ कला नाका तिराहे पर दिखाई पड़ा जो पुलिस पूछताछ में जानकारी मिलने पर पुलिस ने परिजनों को फोन कर रविवार प्रातः युवक को परिजनों के हवाले कर दिया। युवक के पिता प्रेमचंद तथा परिजनों ने बंधुआ कला पुलिस तथा थाना अध्यक्ष रविंद्र सिंह की सराहना की तथा समस्त पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। लापता युवक को परिजनों से मिलाने में थानाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी, अजीत कुमार पांडे, राजनाथ सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।