जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने क्रिकेट टूर्नामेंट का किया उद्घाटन*

in #sultanpur2 years ago

NEWS DESK: WORTHEUM : PUBLISHED BY,SHIVAKANT YADAV,17 Feb 2023, 09:45 AM IST

सरैया सुल्तानपुर की टीम ने जीता उद्घाटन मैच

सुल्तानपुर-जिस तरह मनुष्य को जीवन जीने के लिए भोजन जरूरी है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल भी जरूरी है। खेल के माध्यम से आपस में भाईचारा बढता है। खेल भी शिक्षा का एक अंग है। यह बातें जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए कही। कुड़वार ब्लाक के चकौंदी गांव में लाल बहादुर क्लब के सौजन्य से आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में बोलते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। हारने वाले को जीतने के लिए तथा जीतने वाले को जीत बरकरार रखने के लिए खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि क्रिकेट देश में काफी लोकप्रिय खेल है और लगभग हर घर में इसके प्रेमी मिल जायेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है। अच्छा खिलाड़ी छोटे गांवों से भी निकल कर देश का नाम रोशन कर सकता है। इसके उपरांत विधायक ने फीता काटकर कर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया और खिलाडियों से परिचय किया। उद्घाटन मैच बुकुंदपुर बनाम सरैंया सुलतानपुर टीम बीच खेला गया।पहले बैटिंग करते हुए बुकुंदपुर की टीम ने 3 विकेट खोकर 65 रन बनाया।उद्घाटन मैच 8 ओवर का हुआ।वही जबाबी बल्लेबाजी करते हुए सरैया सुल्तानपुर की टीम ने 2 विकेट खोकर मात्र 5 ओवर में मैच को जीत लिया।इस दौरान जिला पंचायत सदस्य मोहम्मद निसार अहमद,जिला पंचायत सदस्य राम शंकर यादव,वकार अंसारी,जैनुल हक,प्रधान मोहम्मद इमरान, मोहम्मद कमर,मोहम्मद एनुल हक,मोहम्मद हसीब,मोहम्मद वहीद आदि लोग मौजूद रहे।

IMG-20230216-WA0006.jpg