सिपाहियो के होली मिलन समारोह के दौरान विवाद होने की बात आई सामने

in #sultanpur2 years ago

NEWS DESK: WORTHEUM : PUBLISHED BY,SHIVAKANT YADAV,11 Mar 2023, 10:50 PM IST

सुलतानपुर। बल्दीराय थाने के प्रभारी व अन्य जिम्मेदारो की ढुलमुल एवं अव्यवस्थित नीति की वजह से सिपाहियों के बीच होली मिलन समारोह के दौरान विवाद होने की बात आई सामने,एसपी ने मामले में विवाद में शामिल बताये गये चार सिपाहियों में से तीन के खिलाफ की है अनुशासनात्मक कार्यवाही,तीन सिपाहियों को किया गया है निलम्बित,बैठाई गई है जांच

मिली जानकारी के मुताबिक बीते नौ मार्च को बल्दीराय थाना परिसर में हो रहे होली मिलन समारोह के दौरान मस्ती में रहे सिपाहियों के बीच विवाद होने की बात आई थी सामने,इस दौरान सिपाही प्रदीप सिंह के जरिये लाइसेंसी बन्दूक से फायरिंग की बात आई थी सामने,फिलहाल एसओ अमरेन्द्र बहादुर सिंह ने विवाद के दौरान किसी प्रकार की फायरिंग होने की बात से किया है इनकार,इसके अलावा सिपाहियो के बीच मारपीट का भी सामने आया है मामला

विवाद के दौरान सिपाही प्रदीप के जरिये फायरिंग का बताया जा रहा था मामला,फिलहाल एसओ अपने बयान में खुद फायरिंग की बात को साबित कर रहे गलत,विवाद में सिपाही रोहन कुमार के जरिये सिपाही पवन यादव से अभद्रता की बात आई है सामने,वहीं सिपाही अभिषेक मिश्रा के जरिये सिपाही पवन यादव से मारपीट करने का मामला आ रहा सामने,किसी सीनियर पुलिस कर्मी की विभाग के समारोह के दौरान जिम्मेदारी निर्धारित न होने व उनकी मौजूदगी न होने की वजह से मस्ती में सिपाहियों की मामूली कहासुनी में विवाद होने का माना जा रहा मामला,फिलहाल जांच में सब कुछ होगा साफ

बल्दीराय थाना परिसर में हो रहे समारोह के दौरान किसी जिम्मेदार अफसर की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी होती निर्धारित तो शायद अधीनस्थों के बीच न होता ऐसा विवाद,एसएचओ व अन्य जिम्मेदारो की ढुलमुल व्यवस्था के चलते माना जा रहा यह विवाद,मिली जानकारी के मुताबिक एसओ अपनी अनुपस्थिति दिखाकर मामले से अपनी दूरी बनाकर नहीं जोड़ना चाहते अपनी कोई जिम्मेदारी,जबकि उन्हीं की है थानेदारी,थाने व थाना क्षेत्र में कुछ भी हो तो संयुक्त रूप से बनेगी एसओ की जिम्मेदारी,विवादों में चल रहा बल्दीराय थाना,उच्चाधिकारी ले सकते है संज्ञान