पुलिस उपमहानिरीक्षक विपिन कुमार मिश्र द्वारा वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध की गई कार्रवाई।

in #sultanpur2 years ago

IMG-20220529-WA0040.jpg
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक सुलतानपुर, डॉ0 विपिन कुमार मिश्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत, अपर पुलिस अधीक्षक व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में वांछित/वारण्टी अभियुक्तो के विरुद्ध की गई कार्यवाही।

थाना चांदा

थाना चांदा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 111/2021 धारा 306 ipc से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता उर्मिला देवी शर्मा पत्नी स्व0 संदीप शर्मा निवासी ग्राम साढ़ापुर थाना चांदा जनपद सुल्तानपुर हाल पता नचरौला थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया।

थाना कादीपुर

1- थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 213/22 धारा 363/366/354 भा0द0वि0 व 7/8 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त नूर मोहम्मद पुत्र इलहाजुद्दीन निवासी मसूरन थाना अखण्डनगर सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

2- थाना कादीपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 140/22 धारा 498-ए/304-बी भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित अभियुक्त बनारसी पुत्र मग्घू नि0 कटसारी थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

थाना जयसिंहपुर

थाना जयसिंहपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 245/2022 धारा 498ए /304 बी/120बी भादवि व 3/4 डीपी एक्ट से संबंधित वांछित अभि0गण 1.विजय पांडे पुत्र मनोज कुमार पांडे 2.मनोज कुमार पांडे पुत्र गंगा प्रसाद पांडे नि0गण नारायणपुर सहाय का पुरवा थाना गोसाईगंज जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया गया ।

151/107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही
शान्ति व्यवस्था भंग किये जाने के सम्बंध में चलाये गये अभियान के थाना धनतपगंज से 02, थाना कादीपुर से 02, थाना हलियापुर से 07, थाना लम्भुआ से 03, थाना जयसिंहपुर से 04, थाना अखण्डनगर से 05, थाना दोस्तपुर से 03, थाना कूरेभार से 02, थाना गोसाईगंज से 03 कुल 31 व्यक्तियों का शांति व्यवस्था भंग करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।IMG-20220529-WA0039.jpgIMG-20220529-WA0037.jpg